आज कमजोरी के साथ हुई घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का रहा ये हाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आई है. निफ्टी 17350 के नीचे चला गया है. वहीं सेंसेक्स भी 58200 के नीचे चला गया. बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक 1 परसेंट से ज्यादा टूटा है, निफ्टी बैंक 300 अंकों से ज्यादा गिरकर 28500 के ऊपर ही बना हुआ है. लेकिन ऑटो शेयरों ने आज रफ्तार पकड़ी है.

मिडकैप शेयरों में हल्की खरीदारी का ही रूझान है. FMCG, IT, फार्मा और मीडिया शेयरों में करीब आधा से एक परसेंट तक की तेजी देखने को मिल रही है. मेटल में हल्की गिरावट है.

सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 50 अंकों की कमजोरी है और यह 58200 के करीब ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 20 अंक टूटकर 17335 के स्तर पर है. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, M&M, AXISBANK, DRREDDY, SUNPHARMA, TITAN, ULTRACEMCO और इंफोसिस शामिल हैं.