झारखंड के रण में आज मोदी और राहुल आमने-सामने

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनावी अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता जुट गए हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बरही और बोकारो में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जबकि, राहुल गांधी बड़कागांव और रांची की खिजरी विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

पीएम मोदी का यह झारखंड में तीसरा चुनावी दौरा है. नरेंद्र मोदी ने इससे पहले पलामू और गुमला तथा दूसरे चरण में खूंटी और जमशेदपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा की थी. जबकि, राहुल गांधी का दूसरा झारखंड दौरा है. इससे पहले राहुल ने 3 दिसंबर को सिमडेगा में चुनावी सभा की थी.

बरही सीट: बीजेपी बनाम कांग्रेस

नरेंद्र मोदी सोमवार को बरही सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. मनोज यादव कांग्रेस के टिकट पर बरही सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन चुनाव से ऐन पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने उमाशंकर अकेला को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. उमाशंकर अकेला पहले बीजेपी में थे और उन्होंने 2009 में कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज यादव को हराया था. इस बार दोनों पार्टी ने एक दूसरे के प्रत्याशी पर दांव खेला है.

बोकारो सीट पर कांटे की टक्कर

पीएम मोदी चौथे चरण की बोकारो सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विरंची नारायण के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के विरंदी नारायण के खिलाफ कांग्रेस ने झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री समरेश सिंह की पुत्रवधु श्वेता सिंह को प्रत्याशी बनाया है. मौजूदा समय में बोकारो सीट पर बीजेपी के विरंची नारायण का कब्जा है. उन्होंने 2014 में समरेश सिंह को हराया था. जबकि, 2009 के चुनाव में यहां से झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर समरेश सिंह विधायक चुने गए थे. 2005 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्‍मद इजराइल अंसारी ने जीत हासिल की थी.

बड़कागांव सीट का समीकरण

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड की बड़कागांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के अंबा प्रसाद के खिलाफ बीजेपी से पूर्व विधायक लोकनाथ महतो और आजसू से गिरिडीह सांसद और पूर्व मंत्री रहे चंद्रप्रकाश चौधरी के भाई रोशनलाल चौधरी मैदान में है, जिसके चलते यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. यह इलाका कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां से अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीती थी. जबकि, 2009 में इस सीट से अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव ने कांग्रेस के टिकट से जीत दर्ज की थी.

खिजरी सीट पर कांटे का टक्कर

राहुल गांधी खिजरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजेश कच्छप के खिलाफ बीजेपी के राम कुमार पाहन चुनावी मैदान में हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी के राम कुमार पाहन ने जीत दर्ज की थी. जबकि, 2009 के विधानसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई थी और यहां कांग्रेस प्रत्याशी सावना लकड़ा ने जीत दर्ज की थी.