कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी

कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. येदियुरप्पा सरकार खुद को बचाने में कामयाब होती दिख रही है. ताजा रूझानों के मुताबिक 15 में से 9 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 3 सीट पर जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 2 सीट पर आगे है. इस कामयाबी के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है. वहीं, कांग्रेस ने अपनी हार को स्वीकार लिया है.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा. लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है. हमने हार स्वीकार कर ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा. ताजा अपडेट के मुताबिक कर्नाटक में 15 विधानसभा क्षेत्रों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बढ़िया परफॉर्मेंस किया है.

कर्नाटक के 15 सीटों पर उपचुनाव 5 दिसंबर को हुए थे. भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि जेडी-एस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था.उपचुनाव के पूरे नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपनी सरकार बचाने के लिए इस उपचुनाव में कम से कम 7 सीटें जीतनी जरूरी हैं.