आज कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा कड़ा मुकाबला, डेविड वॉर्नर कर सकते ये काम

सनराइजर्स हैदराबद के कप्तान डेविड वॉर्नर IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बनने से बस 10 रन दूर है. IPL की संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी ने सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. और KKR के लिए राहत भरी खबर ये है कि वो आज के मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे.

सनराइजर्स के लिए ये मुकाबला KKR से बदले का भी मुकाबला है. क्योंकि इससे पहले हुई सीजन की पहली भिड़ंत में कोलकाता ने उसे हरा दिया था.

मतलब आज सनराइजर्स पलटवार कर हिसाब बराबर करना चाहेंगे. पिच पर घास है. तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद रहेगी. 160 से 170 रन का स्कोर पिच पर अच्छा रहेगा

IPL -13 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद अबु धाबी के मैदान पर आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला प्ले ऑफ के नजरिए से बेहद अहम है.

पॉइंट्स टैली में फिलहाल KKR 8 मैच में 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं तो वहीं हैदराबाद ठीक उनके नीचे यानी 5वें नंबर पर 8 में से 6 अंक लेकर खड़े हैं.