पुरुषों को भाता है महिलाओं का नेचुरल लुक, जाने इस लुक को पाने का तरीका

हर महिला, हर लड़की अपने पार्टनर अपने सजना के लिए सजना चाहती है। लेकिन क्या आपको पता है की आपकी वन पीस ड्रेस, हैवी ज्वेलरी, स्मोकी आईज़, डार्क लिपस्टिक में आप सबकी नज़र में हुस्न की मल्लिका नज़र आ सकती हैं।

पुरुष ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप, हैवी आउटफिट और ज्वेलरी में पसंद नहीं करते हैं। नेचुरल लुक का मतलब नो मेकअप बिल्कुल नहीं होता है। बल्कि इसका मतलब होता है मेकअप का नेचुलर शेड।

# लाइट शेड की लिपस्टिक: अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं, तो बेझिझक रेड, पर्पल, चॉकलेट ब्राउन जैसे डार्क शेड्स की लिपस्टिक चुन सकती हैं। नेचुरल लुक के लिए आपको लाइट शेड्स का चुनाव करना होगा।

# चीक बोन को करें हाईलाइट: लाइट शेड के ब्लश ऑन से चीक बोन को हाईलाइट करें। इससे चेहरा एकदम सॉफ्ट और फ्रेश नज़र आता है। वहीं ब्लश ऑन के लिए सॉफ्ट पिंक, पीच, लाइट ब्राउन आदि शेड्स का चुनाव करें।

# सिंपल हेयरस्टाइल्स: अपने आपको सिंपल एंड सोबर लुक के लिए कोई सिंपल-सी हेयर स्टाइल चुनें। जिसमें आप सिंपल होते हुए भी आकर्षक नज़र आए।