सिरदर्द की समस्या को दूर करने के लिए करे ये आसान सा घरेलू उपाय

नमक और लॉन्ग है फायदेमंद – सिरदर्द को दूर करने के लिए लौंग और नमक का मिक्सचर लेना लाभदायक होता है| लौंग का पाउडर और नमक को दूध में मिलाकर पीएं| ऐसा करके सिरदर्द दूर हो जाएगा|

 

सोंठ है लाभदायक – सोंठ सिरदर्द से निजात दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है| सोंठ को थोड़े से पानी में मिला दें और फिर इस लेप को माथे पर लगाएं| सिरदर्द से राहत मिलेगी|

इससे निजात पाने के लिए आप घरेलू उपचारों को अपना सकते हैं| नमक, लॉन्ग आदि घरेलू उत्पाद सिरदर्द को दूर करने के बहुत अच्छा नुस्खा है| इसके अलावा आप इन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं|

सिरदर्द आजकल एक आम समस्या बन गई है| ऑफिस की काम की टेंशन और ख़राब लाइफस्टाइल अक्सर ये बीमारी उतपन्न करती है| तनाव ग्रस्त रहना इसका मुख्य कारण है| इससे बचने के लिए दवाईयों का कम से कम सेवन करें|