यहाँ जानिये क्या सच में बिहार सरकार बाहर फंसे लोगों को दे रही है इतने हज़ार रूपए…

सोशल मीडिया पर बिहार में कोरोना वायरस आपदा को लेकर पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें कहा जा रहा है कि राज्य से बाहर फंसे बिहार के लोगों को सरकार 1000 रुपये बांट रही है.

बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बाहर फंसे लोगों को प्रति व्यक्ति 1000 रुपये देने का फैसला किया है. एक लिंक भी शेयर किया गया. कहा गया कि उस लिंक के जरिये ऐप इंस्टॉल कर सही जानकारी देने के बाद पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इसी संबंध में एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की गई.

ध्यान रहे कि इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिल सकेगा जो बिहार राज्य के मूल निवासी हैं और मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस के कारण बिहार से बाहर फंसे हुए हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. साथ ही बिहार में बैंक अकाउंट का होना भी जरूरी है.