लॉकडाउन में सोने-चांदी खरीदने से मिल सकता है मुनाफा, ये है नए रेट

भारत में लॉकडाउन बढ़ने की चिंता, राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंका घरेलू शेयर बाजार में दबाव की वजह से रुपये में नरमी देखी गई.

 

आज यानि मंगलवार (12 मई 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग के लिए क्या रणनीति बनाएं. आइए दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.

कमोडिटी एक्सपर्ट मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोने चांदी में उतार-चढ़ाव की संभावना है. उनकना कहा है कि सोने चांदी में क्रमश: 45,500 रुपये 42,500 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट है.

इंट्राडे में सोने में 45,500 रुपये से 46,100 रुपये के दायरे में कारोबार की संभावना है. वहीं चांदी में भी 42,500 रुपये से 43,600 रुपये के दायरे में कारोबार के आसार हैं. मनोज का कहना है कि आज के लिए सोने चांदी में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए.

सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में कॉमैक्सपर सोने चांदी ने क्रमश: 1,692 डॉलर प्रति औंस 15.50 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण सपोर्ट को होल्ड किया.

घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो रुपये में कमजोरी की वजह से कारोबार के अंत में सोना-चांदी लगभग स्थिरता के साथ बंद हुए.