भारत में इस दिन लांच होगी हुंडई की 7 सीटर वाली SUV, जानिए ये है कीमत

भारतीय बाजार में इसे लॉन्च से पहले ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिस वजह से बुकिंग के आकड़े अच्छे चल रहे है। नई हुंडई क्रेटा का उत्पादन कंपनी ने अपने चेन्नई स्थित प्लांट में शुरू कर दिया है तथा अब इसे देश भर के डीलरशिप में पहुंचाया भी जा रहा है। जल्द ही यह डीलरशिप पर नजर आ सकती है।

 

इसमें पुरानी SUV से कई ख़ास फीचर्स को दिया जा रहा है इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड्सअप डिस्प्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, रिमोट स्टार्ट आदि दिए गए है।

नई हुंडई क्रेटा की शुरूआती कीमत करीब 10 लाख रुपये रखी जा सकती है, लॉन्च होने के बाद यह भारतीय बाजार में किया सेल्टोस, रेनॉल्ट डस्टर, एमजी हेक्टर व टाटा हैरियर जैसे वाहनों को टक्कर देने वाली है। हुंडई, नई क्रेटा को कई बदलावों व अपडेट के साथ भारतीय बाजर में ला रही है।

ग्लोबल लांच के बाद हुंडई अपनी sub कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा को भारत में लांच करने को तैयार है वही बीते कई दिनों से इस SUV के लॉन्च डेट को लेकर अटकले लगाई जा रही थी.

जिसपर कंपनी ने रोक लगते हुए लांच की डेट का ऐलान कर दिया है जी हाँ नई हुंडई क्रेटा को भारत में अब 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

इसे पहले बाजार में 17 मार्च को उतारा जाना था, लेकिन नई क्रेटा के लॉन्च डेट में एक हफ्ते बदलाव कर दिया गया है। नई हुंडई क्रेटा की बुकिंग सिर्फ 9 दिनों में 10,000 यूनिट के पार चली गयी है।