भारत में इस दिन लांच होगी महिंद्रा की नयी बोलेरो, जानिए ये है फीचर

इस नए बदलाव और अपडेट्स के साथ इसके डिज़ाइन और फीचर्स में कई बदलाव किये गए है नई बोलेरो में नई डिजाइन वाला ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर और नए हेडलैम्प्स और रिवाइज्ड बंपर दिए गए हैं।

 

कार में पहले की ही तरह सिग्नेचर बॉक्सी स्टांस दिया गया है। इस कार में नए डिजाइन के साथ डैशबोर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा स्टियरिंग भी इस मॉडल में नया होगा।

सेफ्टी के लिए इस कार में ड्यूल एयरबैग्स दिए जाएंगे। इसके अलावा एसयूवी में स्पीड अलर्ट सिस्टम और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा।

ट्रांसमिशन के लिए इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।अप्रैल में भारत में नए मानक लागू होने जा रह है जिसके चलते बीएस6 की गाड़ियां लांच होने लग रही है.

इसी बीच महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जल्द ही भारत में BS6 कम्प्लायंट बोलेरो भारत में लॉन्च करेगी। इस पॉप्युलर SUV का अपडेटेड मॉडल तीन वेरियंट्स के साथ आ सकता है।

यह कार B4, B6 और B6(O) वेरियंट्स में आ सकती है। BS4 मॉडल की तुलना में नया मॉडल 50,000 रुपये तक महंगा हो सकता है।

हालांकि यह कीमत वेरियंट पर निर्भर करेगी। मौजूदा समय में यह एसयूवी 4 वेरियंट्स में उपलब्ध है। जिनकी कीमत 7.61 लाख से 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।