जमीन को लेकर सालों से चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए इस युवक ने किया ये खौफनाक काम

राजस्थान में जोधपुर जिले के खेड़ापा पुलिस थाना क्षेत्र में पातों की बासनी के रहने वाले एक नौजवान की शनिवार सुबह कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, वारदात को पांच सात लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। दोपहर तक पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी रही। की बासनी निवासी 55 साल के डूंगरराम मेघवाल और भगवा नसिंह राजपूत के बीच जमीन को लेकर विवाद चला रहा है।

आज सुबह भगवानसिंह, अर्जुन देवासी और 3-4 अन्य लोग बासनी भरकोटिया की तरफ अपने पशु लेकर पहुंचे। तब डूंगरराम मेघवाल उनके सामने आ गया। इस पर कुल्हाड़ी, लाठी और अन्य धारदार हथियार से डूंगरराम पर तेज हमला कर दिया गया। कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए गए।