सपना चौधरी के इस विडियो ने मचाया धमाल, देख लोग हुए हैरान

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का प्रसिद्ध गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ आज भी सोशल मीडिया  इंटरनेट पर छाया हुआ हैl

 

अब उन्होंने इस गाने पर हाल ही में हुए एक प्रोग्राम में स्टेज पर परफॉर्म किया हैंl इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2 दिन पहले ही शेयर किया गया है  अब तक इससे हजारों बार देखा गया हैंl

सपना चौधरी भोजपुरी, हरियाणवी  पंजाबी गानों पर डांस करने के लिए जानी जाती हैl उनका डांस अक्सर वायरल होता है  वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाता हैl

हाल ही में सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘सुल्फा सरारर ठा गया’ रिलीज हुआ थाl यह गाना भी यूट्यूब पर जमकर वायरल हो गया थाl इस वीडियो को सपना चौधरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया थाl

सपना चौधरी हरियाणवी फिल्मों में भी कार्य कर चुकी हैl इसके अतिरिक्त वह अभय देओल की फिल्म में भी स्पेशल नंबर कर चुकी हैl सपना चौधरी बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैl बिग बॉस में सलमान खान के साथ उनकी मस्ती देखने लायक थीl इसके चलते भी उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई हैl बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्हें भोजपुरी फिल्मों में भी कार्य मिला  वह ‘बैरी कंगना’ में नजर आईl