इस खिलाड़ी ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड , 17 गेंदो में लगाए इतने छक्के

मध्य प्रदेश से मिले 403 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी. उन्होंने 49 गेंद में 104 रन ठोक दिए. भिषेक शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में नौ छक्के और आठ चौके लगाए.

इस दौरान अभिषेक की स्ट्राइक रेट 212.24 की थी. लेकिन अभिषेक को बाकी बल्लेबाजों से मदद नहीं मिली. इस वजह से पंजाब की टीम 105 रन से मैच हार गई. 403 रन के जवाब में पंजाब की टीम 297 रन पर सिमट गई.

इसके साथ ही पंजाब टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया. इससे पहले मध्य प्रदेश ने वेंकटेश अय्यर की 198 रन की पारी के बूते403 रन बनाए. अय्यर ने 146 गेंद में 198 रन बनाए. वे केवल दो रन से शतक से चूक गए. अय्यर को हाल ही में आईपीएल 2021 की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2o21) में लगातार बड़ी पारियां देखने को मिल रही है. मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगाया था तो मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर ने 198 रन की पारी खेली थी. इसी कड़ी में पंजाब के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 28 फरवरी को मध्य प्रदेश के खिलाफ तूफानी शतक लगाया.

उन्होंने केवल 42 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार कर दिया था. अभिषेक शर्मा इस पारी के चलते रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट यानी 50 ओवर क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया. अभिषेक ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. हालांकि अभिषेक की यह तूफानी पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.