घर के मुख्य द्वार पर ये तस्वीर लगाने से आएगी सुख-समृधि, जरुर पढ़े

किसी भी घर में या ऑफिस में सफलता तभी मिलती हैं जब वह पर किसी भी प्रकार का वास्तु दोष नही होता है ।घर में रखी सभी चीजो,घरेलु उपकरण एवं इंटीरियर डेकोरेशन का सामान एक प्रतीक के रूप में कार्य करता है। यह व्यक्ति के अवचेतन मन को प्रभावित करता है।

वास्तु में प्रवेश द्वार को बहुत महत्व दिया गया है। यहां से ऊर्जाएं अंदर प्रवेश करती हैं। इसे हमेशा साफ-सुथरा रखें। यहां ज्यादा तड़क-भड़क वाली तस्वीरें न लगाकर शुभ प्रतीक चिह्न जैसे स्वास्तिक, ॐ, कलश, पवनघंटी, शंख, मछलियों का जोड़ा या आशीर्वाद मुद्रा में बैठे गणेश जी लगाना शुभकारक रहता है। ताज़ा अथवा प्लास्टिक की फूल-पत्तियों के तोरण से भी द्वार को सजाया जा सकता है।जानवरों की छवियाँ कठोरता, निर्दयता और लालच का प्रतीक मानी जाती है।