कृति सेनन के इस नए गाने ने जीता फैस का दिल, मिले 100 मिलियन व्यूज

गाने में कृति ने बहुत अच्छा डांस किया है और इंटरनेट पर फैंस द्वारा इस गाने पर बनाई गयी रील्स मौजूद है। कृति ने फिल्म रिलीज के एक महीना पूरा होने पर अपने फैंस को खास धन्यवाद दिया था फिल्म को इतना प्यार देने के लिए।अभी हाल ही में कृति मनीष मल्होत्रा की कलेक्शन नूरानीयत पहने हुए नजर आयी।

मनीष ने कृति को लेकर अपनी कलेक्शन में एक वीडियो बनायीं जिसमे कृति दुल्हन के अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही है। वर्कफ्रंट पर, कृति के पास काफी फिल्में है।

वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आएंगी । वह राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘हम दो हमारे दो ‘ में नजर आएँगी। इसके साथ साथ वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में भी नजर आएँगी। वह फिल्म ‘आदि पुरुष’ में सीता के रोल में भी नजर आएंगी जिसमे उनके साथ प्रभास और सैफ अली खान भी नजर आएंगे।

कृति सेनन ने अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म ‘मिमी’ से सबका दिल जीता है। फिल्म सरोगसी पर फोकस करती है और कृति फिल्म में एक सरोगेट माँ के रूप में नज़र आयी फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया और फिल्म के गाने काफी हिट साबित हुए फिल्म का डांस नंबर ‘परम सुंदरी’ ने अब यू ट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए है और इस वजह से कृति ने किया अपने फैंस को धन्यवाद। फैंस को धन्यवाद देते हुए कृति ने लिखा, “100 मिलियन हमारी परम सुंदरी के लिए। बहुत बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे सारे वीडियो और एडिटर बहुत पसंद आ रहे है। ”