यूपी के इस एमएलए ने नियम-कायदों की उड़ाई धज्जियाँ, तो उत्तराखण्ड पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

यूपी के महाराजगंज से एमएलए अमन मणि त्रिपाठी ने नियम-कायदों को ताक पर रखा तो उत्तराखण्ड पुलिस ने उन्हें सबक सिखा दिया। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के पिता के पितृ कार्य के लिए आए एमएलए ने बगैर पास बदरीनाथ जाते हुए कई जिलों की पुलिस को अपने रुआब में लिया।

राष्ट्रीय आपदा एक्ट और धारा 188 के अंतर्गत मुनिकीरेती थाने में MLA समेत 12 लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर बाद में निजी मुचलके पर छोड़ा गया। इसी क्रम में आज सोमवार को MLA की कार का चालान किया गया। इसके साथ ही उनका लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया। अमनमणि महराजगंज जिला की नौतनवा विधानसभा से MLA हैं।