योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए लिया ये बड़ा फैसला व तैयार की ये रणनीति

कोरोनावायरस महामारी  का प्रकोप भारतसमेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 हजार से अधिक हो चुकी है और अबतक 507 लोगों की मौत हुई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त नौकरियों व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक स्वावलंबी बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की बड़ी रणनीति तैयार की गई है.

योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए बड़ा फैसला लिया है. पिछले डेढ़ महीनों के दौरान देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में आए पांच लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को नौकरी और रोजगार देने के लिए सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 44 नए केस सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 647 हो गई है.