यहाँ पर 12 साल की लड़कियों को भेजा जाता है…, जानकर कॉप उठे लोग

जी हाँ, हम बात कर रहे है कोलकाता में स्थित सोनागाछी (Sonagachi ) इलाके की, जहाँ लड़की के जन्म के साथ उसका भाग्य लिख दिया जाता है।

 

मात्र 12 वर्ष की आयु में बच्चियों को असहनीय दर्द और पीड़ा का शिकार होना पड़ता है।आप खुद सोचिये उस 12 वर्ष की बच्ची को जिसने अभी जिंदगी में व्यवहार करना भी नहीं सीखा उसके साथ इतनी बड़ी नाइंसाफी की जाती है.

सिर्फ इतना ही नहीं चंद रुपयों के लिए भारत में छुपकर इसकी तस्करी की जाती है यह सिर्फ भारत की नहीं बल्कि अन्य देशों के लिए भी चुनौती वाली समस्या बनी हुई है।

कई NGO और सरकारी संस्थाएँ AAGs सहित STDs के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए सोनागाछी में काम करती हैं। हालांकि वेश्यावृत्ति (prostitution) गैरकानूनी है, व्यापार फलता-फूलता है और जो महिलाएं वहां काम करती हैं, वे समाज से दूर हो जाती हैं।

भारत दुनिया भर में कला और संस्कारो के लिए जाना जाता है लेकिन इस भारत की एक कड़वी सच्चाई भी छुपी हुई है। भारत में कुछ जगह ऐसी है वहाँ लोग चंद नोटों के खातिर लड़कियों का देह व्यापार करते है.

जिस उम्र में उनको पढाई लिखाई की जरुरत है इतनी समझदार होने से पहले उनको इस काले धंधे में शामिल कर दिया जाता है।