सोने की कीमत मे हुआ ये बड़ा बदलाव , जानें क्या चल रहा है ताजा भाव

यदि आपको याद हो तो सोना पिछले साल अगस्त में अपने ऑल टाइम हाई पर था. उस वक्त सोना 56 हजार दो सौ रुपये प्रति दस ग्राम ग्राहकों को मिल रहा था. आज सोने की कीमत 47,847 है. यानी सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब आठ हजार रुपये सस्ता मिल रहा है.

 

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 123 रुपये की तेजी के साथ 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोने का पिछला बंद भाव 46,869 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमत भी 766 रुपये के उछाल के साथ 66,926 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसका पिछला बंद भाव 66,160 रुपये था.

गुरुवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 68 रुपये की तेजी के साथ 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. इसमें 12,560 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

सोने की कीमत (Gold Price) में पांच अगस्त को यानी आज गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो अक्टूबर का सोना 09.30 बजे 10 ग्राम के भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 47,847 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं चांदी में भी भारी गिरावट (Silver Price) नजर आई. 5 अगस्त को चांदी वायदा 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 67,471 रुपये पर पहुंच गई.