अभी – अभी WhatsApp में हुआ ये बड़ा बदलाव , जानकर लोगो मे मचा हड़कंप

सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें। जिस कॉन्टैक्ट को आप View Once फीचर के साथ फोटो या वीडियो सेंड करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।

 

कॉन्टैक्ट की चैट विंडो में जाएं और नीचे मौजूट टेक्स्ट बॉक्स में दिए गए अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।  अटैचमेंट आइकन पर टैप करने के बाद फोन की गैलेरी से उस फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं।

फोटो-वीडियो सिलेक्ट करने के बाद वह चैट विंडो में इंपोर्ट हो जाएगा। अब यहां आपको सेंड आइकन की बाईं तरफ एक टाइमर का आइकन दिखेगा। इस आइकन को आपको टैप करना है।

इस आइकन के अंदर ‘1’ लिखा है, जो यह बताता है कि यह View Once इनेबल करके भेजा गया मेसेज है और एक बार ओपन होने के बाद यह डिलीट हो जाएगा।

View Once फीचर वाले मेसेज को रिसीवर मेसेज के साथ लगे आइकन को देखकर भी पहचान सकते हैं। खास बात है कि फोटो को देखने के बाद यूजर को उसी मेसेज की जगह ‘opened’ लिखा हुआ दिखेगा। इसका मतलब है कि फोटो को देखा जा चुका है और View Once फीचर के कारण यह अब डिलीट हो चुका है।

WhatsApp अपने यूजर्स को बेस्ट चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब एक नया फीचर रोलआउट किया है, जिसका नाम View Once है। इस फीचर के जरिए कंपनी ने वॉट्सऐप यूजर्स की प्रिवेसी को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की है। View Once फीचर को इनेबल करके भेजे गए मेसेज देखे जाने के बाद अपने-आप की रिसीवर के चैट विंडो से गायब हो जाते हैं।