TVS Jupiter को खरीदने पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर, जानिए ये है कीमत

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Jupiter में 110cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 7000 Rpm पर 7.4 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

 

इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस स्कूटर में TVS के पेटेंट वाला इकॉनोमीटर दिया गया है जो कि इको मोड और पावर मोड के साथ है। TVS दावा करता है कि इंजन इको मोड में बेहतर फ्यूल इकॉनोमी देता है।

TVS Jupiter की कीमत में 1,040 रुपये बढ़ाए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो अब TVS Jupiter की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 63,102 रुपये हो गई है.

जबकि Jupiter ZX की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65,102 रुपये हो गई है और TVS Jupiter Classic की कीमत 69,602 रुपये हो गई है। बीते माह भी कंपनी ने Jupiter की कीमत में 651 रुपये का इजाफा किया था।

TVS Motor Company ने BS6 TVS Jupiter की कीमत में इजाफा कर दिया है। 110cc वाले इस स्कूटर के सभी वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। यहां हम आपको इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन आदि के बारे में बता रहे हैं।