मुसलमानों के खिलाफ इस देश ने किया ऐसा काम, सामने आई तस्वीर

उन्होंने कहा कि म्यामां सहयोग करे या न करे न्याय जरूर होगा। ढाका में मोकोकोको ने संवाददाताओं से कहा कि भले ही म्यामां आईसीसी की स्थापना वाली रोम संधि का हिस्सा नहीं है, इसके बावजूद द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत इस मुकदमे को चलाएगी।

उसने म्यामां से इसमें सहयोग करने को कहा है। वहीं म्यामां ने रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ किसी भी अत्याचार या नरसंहार के आरोपों से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि अदालत के पास मुकदमा चलाने का अधिकार है क्योंकि रोहिंग्या मुसलमान भागकर बांग्लादेश में आए हैं और बांग्लादेश रोम संधि का सदस्य है।

 अंतर्राष्ट्रीय अदालत (ICC) के एक अधिकारी ने बताया कि ICC रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ म्यामां द्वारा किए गए कथित अत्याचारों को लेकर साक्ष्य जुटा रहा है। ICC के अभियोजन कार्यालय के ‘अधिकार क्षेत्र, अनुपूरक और सहयोग विभाग’ के निदेशक पाकिसो मोकोकोको ने कहा कि जांचकर्ताओं की एक टीम साक्ष्य जमा करने के लिए रोहिंग्या शरणार्थी शिविर जा रही है।