सुशांत सिंह को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने उठाया ये बड़ा कदम, करने जा रहे…

बता दें कि पिछले महीने 14 जून को सुशांत को बांद्रा स्थित उनके घर में मृत पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। हालांकि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसे लेकर जांच अब तक चल रही है।

 

कंगणा रनौत को उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए समन भेज दिया गया है। करण जौहर के मैनेजर को बुलाकर यह कह दिया गया है कि जरूरत पड़ी तो उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बताया है कि अब तक इस मामले में अब तक कुल 37 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। आने वाले एक या दो दिनों में महेश भट्ट का बयान दर्ज किया जाएगा।

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग डेढ़ महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनकी मौत के पीछे के कारण को जानने के लिए सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक लगातार प्रयास कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि उनकी मौत के कारणों को पता लगाने की कोशिश में मुंबई पुलिस लगातार जुटी हुई है।