पाक के इस पूर्व कप्तान ने अपने ही क्रिकेटरों को दिया ये सुझाव, कहा:’किराने की दुकान खोल लो…’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिक्सिंग में शामिल देश के क्रिकेटरों को सुझाव दिया है कि उन्हें ‘किराने की दुकान खोल लेनी चाहिए’।  जेल की सजा काट चुके मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझे से पूछेंगे तो मेरा सुझाव होगा कि इन दागी क्रिकेटरों को राशन की दुकान खोल लेनी चाहिए।’

गौरतलब है कि पाकिस्तानी के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सही माहौल मिला तो वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है।’