इस दिन लांच हुई Audi RS7 Sportback , जानिए ये है कीमत

इस कार में ग्लोस ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल, स्लीक मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप, ट्राय्ंगुलर साइड कर्टेन, लंबा हुड, स्लोपिंग रूफलाइन, सिंगल बार एलईडी टेललाइट क्लस्टर, मैसिव ब्लैक डिफ्यूजर के साथ क्रॉम इंसर्ट, 21 इंच एलॉय व्हील है। इंटीरियर की बात की जाए तो कैबिन में अलकांट्रा लैदर का काम किया गया है।

 

ड्यूल टचस्क्रीन दी गई है। इसी के साथ इस कार में हीटेड RS सीट्स, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।Audi India ने नई जेनरेशन Audi RS7 Sportback के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।

कंपनी ने इसके लिए 10 लाख रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है और जल्द ही इस कार को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। 2020 Audi RS7 Sportback को भारतीय बाजार में 16 जुलाई, 2020 को लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह कार कैसी होगी और इसके फीचर्स कैसे होंगे।

डिजाइन और स्टाइल: डिजाइन की बात की जाए तो नई ऑडी आरएस 7 के फ्रंट को ज्यादा शानदार और प्रोफाइल को ज्यादा आकर्षित बनाया है। इसका लुक ज्यादा अग्रेसिव लगता है।