इस देश ने छेड़ी चीन से जंग, ऐसे सिखाएंगा सबक

फिलहाल के लिए इन मैन्युफैक्चरर्स ने कच्चे माल को वियतनाम, कम्बोडिया, ताइवान जैसे देशों से इंपोर्ट करने का सोच रहे हैं मगर बाद में इनका इरादा कच्चा माल देश में ही बनाने का है।

 

आपको बता दें कि इन उत्पादकों ने LG, Samsung और सिमेंस जैसी वाइट गुड्स बनानेवाली कम्पनियों के साथ अपना कम्युनिकेशन शुरू भी कर दिया है ताकि वो जो रॉ मटेरियल चीन से ले रहे हैं वह मोरबी के उत्पादक उन्हें दे सकें।
बता दें कि मोरबी, सिरेमिक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए देशभर में जानी जाती है। यहां घड़ियों के साथ प्लास्टिक वस्तुएं व ई-गैजेट्स की लगभग 300 से अधिक कम्पनियां हैं।
खबर के मुताबिक गुजरात राज्य के मोरबी शहर की करीबन 150 मैन्युफैक्चरर्स चीनी वस्तुओं के विरूद्ध जंग के लिए हुंकार भरी है। ये कम्पनियां मैनुफैक्चरिंग के लिए कच्चा माल चीन से मंगाती थी लेकिन अब इन्होने ऐसा न करने का फैसला किया है।

भारत की 150 कम्पनियों ने चीन के विरूद्ध छेड़ी जंग, जानिए कैसे सिखाएंगी सबक। लद्दाख में बॉर्डर पर इंडिया व चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए चायनीज प्रोडक्ट के बॉयकाट की मांग तेज हो रही है।