अफगानिस्तान पर इस देश ने किया हमला , 5 लोगों की मौत

इस धमाके में 5 यात्रियों (Passengers) की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

 

पुलिस (Police) ने इस बम धमाके के लिए तालिबान के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस (Police) के मुताबिक आतंकवादी लोगों में दहशत पैदा करने के लिए इस प्रकार के धमाकों को अंजाम देते हैं. तालिबान ने इस धमाके को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में शनिवार (Saturday) को एक बस को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. हेरात प्रांत की पुलिस (Police) के प्रवक्ता अब्दुल अहद वलीजादा ने यह जानकारी दी.

पुलिस (Police) प्रवक्ता के मुताबिक, यात्रियों (Passengers) से भरी हुई एक बस शनिवार (Saturday) तड़के हेरात से काबुल की ओर जा रही थी कि तभी कंधार के नजदीक बस सड़क किनारे बिछी हुई बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई और धमाका हो गया.