चीन ने किया इस देश पर हमला , दागे गोले और…

नेपाली टीम जिसका नेतृत्व नेपाली कांग्रेस (नेकां) के नेता जीवन बहादुर शाही कर रहे थे जब हुमला में सीमा स्तंभों की निगरानी के बाद बादाम नमखा से लौट रहे थे.

तब चीनी सुरक्षाकर्मियों ने नेपाली टीम को निशाना बनाते हुए आंसू गैस के गोले दागे. लामा ने कहा कि चीनी सुरक्षाकर्मियों ने नमखा ग्रामीण नगरपालिका में सीमा स्तंभ की निगरानी के दौरान आंसू गैस चलाई.उन्होंने कहा कि 5 वें, 6 वें, 7 वें और 8 वें सीमा स्तंभों की निगरानी के बाद जब वे वापस आ रहे थे तो खंभा नंबर 9 के पास आंसू गैस दाग दी गई जिससे लामा की आंखों पर मामूली चोट लगी है.

चीन की बर्बरता की ताजा मिसाल नेपाल में उस समय देखने को मिली जब चीनी सुरक्षाकर्मियों ने हम्खा जिले के नमखा गाँव में नगरपालिका के उपाध्यक्ष की निगरानी में पहुंची नेपाली टीम पर आंसू गैस के गोले दाग दिए.