कोरोना महामारी के बीच इन्टरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा अखिलेश का ये ट्वीट, कहा:’जिन्हें भी…’

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भारत समेत पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11 हजार से अधिक हो चुकी है.

बिहार में लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और सख्त हो गई है. बिहार के बेगूसराय में पुलिस लॉक डाउन तोड़ने वालों को अजीबोगरीब सजाएं दे रही है. किसी को सड़क पर लेट कर चलने की सजा तो किसी को साइकिल अपने कंधे पर उठाकर उठा बैठक करने की सजा.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “कोरोनाकाल में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें उन्हें स्वयं जांच के लिए आगे आना चाहिए व उन डॉक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दांव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं. सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए.”

आंध्र प्रदेश में कल शाम 7 बजे से आज सुबह9 बजे तक 9 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं – कृष्णा, कुरनूल और पश्चिम गोदावरी जिलों से 3-3 केस। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 534 हो गई, जिसमें 20 डिस्चार्ज और 14 मौतें शामिल हैं: अरजा श्रीकांत, राज्य नोडल अधिकारी