ईद को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, मुसलमानों ने…

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने ट्वीट में लिखा- ईद मुबारक।

ईद-उल-जुहा का त्‍योहार आपसी भाईचारे और त्‍याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।

आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ईद मुबारक! ईद अल-अधा पर बधाई। यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों में से एक है, तो वहीं कोरोना प्रकोप के बीच आज 1 अगस्त को दुनियाभर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके लिए राजनीति व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने देशवासियों को मुबारकबाद दे रही हैं।