चीन को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, लद्दाख के कई इलाकों में किया…

सीमा पर चीनी सैनिकों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सेना राशन-पानी की व्यवस्था कर रही है। इसके अलावा ठंड के कपड़े, जैकेट, और स्पेशल टेंट समेत गाड़ियों के लिए ईंधन और राशन पानी जमा कर लिए गए है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बर्फवारी के दौरान यहां सामान पहुंचाना बहुत मुश्लिक हो जाता है।

बता दें चीन पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में अभी अड़गा लगा रहा है। वह वहां से जल्द ही हटने के मूड में नहीं दिख रहा है। चीन के रवैये को देखते हुए ऐसे इलाकों में भारत ने भी ठोस कदम उठाए हैं और अपने सैनिकों की लम्बे समय तक यहां तैनाती के लिए जरूरी सामान को पूरा कर लिया है।

भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच थोड़ी राहतवाली खबर आ रही है। खबर है कि चीन अब हॉट स्प्रिंग एरिया में पीछे हटने को राजी हो गया है।

हालांकि चीन पहले भी पीछे हटने की बात कर चुका है मगर उनके जमीन स्तर पर कोई बदलाव नहीं किए हैं। बता दें चीन इसके अलावा कई जगह से पीछे हटने को राजी नहीं हुआ है। चीन चाहता है कि वह फिंगर 4 और 5 पर बना रहे।