दिल्ली में कोरोना चलते हुआ ये भयानक… , लोगों में डर का माहौल…

इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा “दिल्ली के चिकित्सा बुनियादी ढांचे में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से एक कोविड-19 देखभाल केंद्र में 500 पृथक बिस्तरों को ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर में परिवर्तित किया जाएगा.

 

जबकि राजधानी में पिछले तीन दिनों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या में 150 की बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने नवंबर के अंत तक दिल्ली में प्रतिदिन होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाकर 60,000 करने का भी फैसला किया है.”

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में बिना मास्क के घूमने वालों पर 500 की जगह 2 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली सरकार ने ये आदेश बीते दिन जारी किए थे.

इतना ही नहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार की जमकर फटकार भी लगा चुकी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और जब हमने राज्य सरकार से सवाल किया तब वो हरकत में आई है.”

बता दें कि दिल्ली में 11 नवबंर को संक्रमण के सबसे ज्यादा 8593 मामले आए है और 85 मरीजों की मौत हो गयी थी. तो वहीं, आज शहर में संक्रमण से 98 और लोगों की मौत हो जाने की वजह से मृतकों की संख्या 8,000 से ज्यादा हो गयी. इस समय 43,221 मरीजों का उपचार चल रहा है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,10,630 है.

दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना वायरस के 7546 नए मामले सामने से लोगों में डर का माहौल है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना की संख्या 5.10 लाख से अधिक हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 98 मरीजों की मौत हो गई है.

जिस वजह से मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 8041 हो गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन RT-PCR से 22,067 जांच समेत कुल 62,437 जांच की गयी है.