कोरोना के चलते दिल्ली सहित इन राज्यों को किया गया सील, जानिए कहाँ और…

उत्तर प्रदेश में उन 15 जिलों को चुना गया है, जहां कोरोना वायरस के केस सबसे अधिक हैं। इनमें भी पूरे जिले को सील ना करके, उन्हीं वार्ड या क्षेत्र को सील किया गया है।

 

यूपी सरकार ने सभी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 15 जिलों के क्षेत्रों को सील किया गया है।

इन जिले में मेरठ, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती, शामली शामिल हैं। प्रमुख जिलों में ये इलाके सील होंगे-

1. नोएडा: सेक्टर 27, 28, 37, सेक्टर 41, हाइड पार्क से. 78, सुपरटेक केपटाउन से. 74, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स बलोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा।

2. गाजियाबाद: नंदग्राम निकट मस्जिद- सिहानी गेट, केडीपी ग्रांड स्वाना सोसाइटी-राजनगर एक्सटेंशन, सेवियर सोसाइटी मोहननगर, बी-77/जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, पसौण्डा, ओक्सी होम भोपुरा, वसुंधरा सेक्टर-2बी, वैशाली सेक्टर-6, गिरनार सोसाइटी-कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर।

3. कानपुर:हकुली बाजार, अनवरगंज, बाबूपुरवा, मझरिया, बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज, मूलगंज, हलीम कॉलेज एरिया, घाटमपुर का बरीबाल गांव और टाउन एरिया का कटरा मोहल्ला।

4. बस्ती: कोतवाली बस्ती शहर अन्तर्गत मु0- तुरकहिया और मिल्लतनगर तथा थाना पुरानी बस्ती मे तकियवा तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्‍ली सहित कुछ और राज्यों में कई कई इलाके सील कर दिए गए है और बिना मास्क बाहर निकलने पर कार्यवाही के आदेश दिए गए है।

जाहिर है कि 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि भी खत्म होने को है। कई राज्य सरकारों की ओर से इस अवधि को बढ़ाने की अपील की गई है, जिस पर केंद्र को फैसला लेना है। किस राज्य, किस शहर में कौन-सा इलाका सील है-

दिल्‍ली में बुधवार रात तक कुल 669 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बुधवार को जो 93 नए मामले आए, वे सभी निजामुद्दीन मरकज के हैं।

दिल्‍ली में कोरोना से अबतक 9 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस के 20 हॉटस्‍पॉट चिन्हित किए गए हैं। यहां लोगों का घर से निकलना बंद किया गया है। जरूरी सामानों की होम डिलीवरी होगी।

दिल्‍ली में फेस मास्‍क अनिवार्य कर दिए गए हैं। घर के बाहर कदम रखने वाले हर एक शख्‍स को मुंह पर मास्‍क लगाना होगा। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार शाम को डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला किया।

1. गांधी पार्क, मालवीय नगर की पूरी प्रभावित रोड2. गली नंबर 6, L 1 संगम विहार3. शाहजहानांबाद सोसायटी, प्‍लॉट नंबर 1, सेक्‍टर 11, द्वारका4. दिनपुर गांव5. मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्‍ती6. निजामुद्दीन वेस्‍ट (G और D ब्‍लॉक)7. बी ब्‍लॉक, जहांगीरपुरी8. गली नंबर 5, A ब्‍लॉक (हाउस नंबर A-176 से A-189 तक), वेस्‍ट विनोद नगर 9)9. मयूरध्‍वज अपार्टमेंट्स, आइपी एक्‍सटेंशन, पटपड़गंज10. गली नंबर 9, पांडव नगर11. गली नंबर 4, हाउस नंबर J-3/115 से J-3/108, कृष्‍ण कुंज एक्‍सटेंशन12. गली नंबर 4, हाउस नंबर J-3/101 से J-3/107, कृष्‍ण कुंज एक्‍सटेंशन13. हाउस नंबर 141 से 180 तक, गली नंबर 14, कल्‍याण पुरी14. मंसरा अपार्टमेंट, वसुंधरा एंक्‍लेव15. खीचड़पुर की तीन गलियां16. वर्द्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार17. J, K, L और H पॉकेट्स, दिलशाद गार्डन18. G, H और J ब्‍लॉक, ओल्‍ड सीमापुरी19. F-70 से 90 ब्‍लॉक, दिलशाद कॉलोनी20. प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी