कोरोना की चपेट में आए ये नेता, खबर सुनते ही जनता में मचा हडकंप

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1,023 मौतें हुई हैं.

 

देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,10,235 हो गई है, जिसमें 7,25,991 एक्टिव केस, 25,23,772 रिकवर और 60,472 मौतें शामिल हैं. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 76.24%, एक्टिविटी रेट 21.93%, डेथ रेट 1.83% है.

इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत राज्य के आठ विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, ट्रांसपोर्ट मंत्री मूल चंद शर्मा और कृषि मंत्री जे.पी. दलाल भी शामिल हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रहे थे और इसलिए उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया। इससे पहले राज्य से तीन सांसद- संजय भाटिया, बृजेंद्र सिह और नायाब सिंह सैनी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे।

फरीदाबाद से 67 वर्षीय भाजपा सांसद ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोनावायरस को गंभीरता से लेने और खुद की जांच कराने के लिए कहा है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वो कोविड-19 से संक्रमित होने वाले हरियाणा के चौथे सांसद हैं।