कोरोना संकट के बीच जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना को उठाना पड़ा ये भारी नुक्सान

जम्मू कश्मीर के हिंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल एक मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि मेजर 21 राष्ट्रीय रायफल यूनिट से थे. शनिवार से सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी. पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. एक तरफ नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है तो दूसरी तरफ घुसपैठ में भी मदद कर रहा है.

इससे पहले पुलवामा के डांगरपोरा में सुरक्षाबलों ने सुबह छह बजे आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया था. खुद को घिरा देख आतंकी सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें दो आतंकी मारे गए थे.