कोरोना वायरस फैलाने वाले जमातियों ने देश के लिए किया ये नेक काम, अब डोनेट करेंगे…

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील की थी कि कोरोना से अच्छा हो चुके मरीज अपना प्लाज्मा दान करें. इसके बाद सुल्तानपुरी सेंटर में कोरोना से अच्छा हो चुके जमात के चार सदस्यों ने अपना प्लाज्मा दान किया. वहीं, कई अन्य केंद्रों पर भी जमातियों ने प्लाज्मा दिया है. सूत्रों की माने तो अच्छा हो चुके 300 से ज्यादा तबलीगी जमात के सदस्यों ने प्लाज्मा देने के लिए दिल्ली सरकार के सहमति फॉर्म पर दस्तखत किए हैं.

नरेला सेंटर में 190, सुल्तानपुरी सेंटर में 51 व मंगोलपुरी सेंटर में 42 तबलीगी अपना प्लाज्मा दान करेंगे. दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का उपचार कर रहा है. तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने भी अच्छा हो चुके तबलीगी जमात के लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की थी.