कोरोना को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर , 24 घंटों में इतने लाख मरीज हुए ठीक

बड़ी खबर यह है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 20,08,296 नमूनों की जांच की गई।

भारत ही नहीं दुनिया के किसी भी देश में अभी तक एक दिन में इतने नमूनों की जांच नहीं की गई है। इनको मिलाकर देश में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है और कुल संक्रमण दर फिलहाल 7.96 फीसद है।

कोरोना महामारी के खिलाफ भारत एक और सफल लड़ाई की तरफ बढ़ रहा है। नए केस की संख्या लगातार घट रही है, ठीक होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं, टेस्टिंग के साथ ही टीकाकरण भी तेज हो रहा है।

पिछले छह दिनों से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। तीन दिनों से रोजाना तीन लाख से कम संक्रमित भी मिल रहे हैं। इन सुधारों के चलते संक्रमण दर में भी गिरावट हो रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान ही संक्रमण दर में छह फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। अभी भी रोजाना हो रही मौतों में कमी नहीं आ रही।

देश में कोरोना महामारी काबू में आती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2,76,070 नए केस सामने आए हैं।

इस दौरान 3,69,077 मरीज ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा 3,874 रहा है। इस तरह भारत में अब तक कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 2,57,72,400 हो गया है। इनमें से 2,23,55,440 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 2,87,122 पहुंच गई है। अभी 31,29,878 एक्टिव केस हैं।