बालो को बढ़ाने के लिए करे ये आसान सा उपाय

माना गया है कि बालों की ट्रिमिंग करने से ये दोगुनी तेजी आई बढ़ते हैं। गंदगी और तेज धूप से बालों का सिरा खुरदरा व खराब होने लगता है। इसके कारण दोमुंहे बालों की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हर 8 या 10 हफ्ते बाद बालों की ट्रिमिंग करने से स्प्लिट्स एंडस साफ हो जाते हैं। ऐसे में बाल स्वस्थ होने से तेज़ी से बढ़ते हैं।

कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बाल सुरक्षित रहते हैं। साथ ही ये तेजी से बढ़ते हैं। कंडीशनर लगाने से बालों की उलझनें कम होती है। ऐसे में हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसलिए शैंपू के बाद कंडीशनर करना ना भूलें।

चेहरे के साथ बाल भी सुंदर हो तो खूबसूरती पर चार-चांद लग जाते हैं। वहीं लड़कियों को लंबे, घने, मुलायम बाल की हमेशा से चाह रहती है। मगर बालों को सही केयर ना मिलने हेयर फॉल, डैंड्रफ, दोमुंहे बाल आदि की समस्याएं होने लगती है। मगर आप अपनी डेली रूटीन में कुछ आसान से ट्रिक्स अपनाकर इन समस्याओं से छुटकारा पा सकती है। ऐसे में आपके बाल जड़ों से पोषित होकर तेजी से बढ़ेंगे।