RSS को लेकर इमरान खान बोल गए कुछ ऐसा…सियासी हंगामा मचने की आसार

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के फैसले और नागरिकता कानून लागू करने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरा है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने DW से कहा, भारत और इसके पड़ोसी देशों के लिए त्रासदी है कि देश को महात्मा गांधी की हत्या करने वाला संगठन आरएसएस चला रहा है. कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान ने कहा, यह दुखद सच्चाई है कि दुनिया ने कश्मीर के संघर्ष पर ध्यान नहीं दिया. आप हॉन्गकॉन्ग प्रदर्शनों को मिल रही मीडिया कवरेज को देखिए जबकि कश्मीर की त्रासदी इससे कहीं ज्यादा बड़ी है.

कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन नहीं मिलने से अलग-थलग पड़े इमरान खान ने कहा, दुर्भाग्य से पश्चिमी देशों के लिए व्यावसायिक हित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. भारत एक बड़ा बाजार है और यही वजह है कि कश्मीर व भारत के अल्पसंख्यकों के साथ जो कुछ हो रहा है, उस पर बिल्कुल ठंडी प्रतिक्रिया मिल रही है…रणनीतिक तौर पर भी भारत चीन को काउंटर करने के तौर पर देखा जाता है इसलिए दो संघर्षों के प्रति दुनिया का बिल्कुल अलग नजरिया दिखता है.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने जर्मन ब्रॉडकास्टर डैचे वैले (DW) को दिए इंटरव्यू में कश्मीर, चीन के उइगर मुस्लिम, ईरान-सऊदी संघर्ष समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत की. इस बातचीत के दौरान इमरान खान ने कई सवालों के जवाब तो दिए ही लेकिन कई जगहों पर वो इनसे मुकरते हुए नज़र आ रहे थे.

वहीँ जब इमरान खान से पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, यह पता करना बहुत आसान है. हम दुनिया भर से लोगों को पाकिस्तान की तरफ वाले कश्मीर (PoK) में आमंत्रित करते हैं और फिर वे भारत के हिस्से वाले कश्मीर जाएं. उसके बाद फैसला करें. हमारे कश्मीर में पारदर्शी और उचित तरीके से चुनाव होते हैं और लोग खुद अपनी सरकार चुनते हैं हालांकि किसी भी प्रशासन की तरह उनकी भी अपनी समस्याएं हैं. जैसा मैंने कहा है कि दुनिया भर के पर्यवेक्षकों को बुलाया जाए लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वे पाकिस्तान तो आ सकते हैं लेकिन भारत से उन्हें अनुमति नहीं मिलेगी.