भारत में आर्थिक मंडी का माहौल, संयुक्त राष्ट्र ने भारत के लिए किया कुछ ऐसा…

आपको बता दें कि इस ग्रोथ अनुमान को बताते हुए UN ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रह सकती है. गौरतलब है कि इसके पहले वर्ल्ड बैंक जैसी कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा चुकी हैं.

वहीं अब संयुक्त राष्ट्र ने अपने पूर्व के अनुमान को घटा दिया है. पिछले साल यूएन ने वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया था. भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) और वर्ल्ड बैंक ने तो सिर्फ 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रखने का अनुमान जाहिर किया है.

ज्ञात हो कि वित्त वर्ष 2018-19 में भारत में 6.8 फीसदी की जीडीपी वृद्धि हुई थी. संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन में कहा गया है कि कुछ अन्य उभरते देशों में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर में इस साल कुछ तेजी आ सकती है.