घर में तोता पालने से होते है ये बड़े चमत्कार , जानकर चौक जाएंगे आप

वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर को लगाने से पढ़ाई में बच्चों की रुचि बढ़ती है, साथ ही उनकी स्मरण क्षमता में भी इजाफा होता है।

फेंगशुई के अनुसार तोता 5 तत्वों का संतुलन स्थापित करने में मददगार साबित होता है। तोते के रंग-बिरंगे पंख वास्तव में पृथ्वी, अग्नि, जल, लकड़ी और धातु के प्रतीक हैं। अगर घर में इनमें से किसी भी तत्व की कमी है, तो वह इससे दूर हो जाती है।

वहीं फेंगशुई के अनुसार, अगर आपके बेडरुम में तोते के जोड़े की तस्वीर स्थापित की जाए तो पति-पत्नी के बीच प्रेम संबंध स्थापित होते हैं और आपस में मधुरता आती है।

अगर आप काफी समय से बीमार हैं, घर में निराशा छा गई है या खिर दरिद्रता का आप पर प्रभाव पड़ रहा है तो आप अपने घर में तोते की तस्वीर लगा लें। सभी परेशानियों का अंत होगा, क्योंकि तोता प्रेम, वफादारी, लंबी आयु और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

पद्मपुराण के अनुसार, जिस घर में तोता पाला जाता है इसके साथ ही उसका नाम भगवान के नाम पर रखा जाता है और वह आपके घर में खुश होकर रहता है.

तो समझ लिजिये की आपकी तरक्की बहुत जल्द होगी और घर में कभी कोई अकाल मृत्यु नहीं मरेगा। वहीं यह भी उल्लेख मिलता है कि घर के सदस्यों पर कभी राहु, केतु और शनि की वक्र दृष्टि नहीं पड़ेगी।

आप लोगों ने देखा होगा यह बहुत से लोगों को पशु पक्षियों को पालने का शौक होता है उनमें से एक शौक तोता भी होता है क्योंकि यह दिखने में बहुत ही खूबसूरत और सुंदर होता है .

इसीलिए लोग इसको अधिक पसंद करते हैं और यह कोई भी चीज को आसानी से सीख लेता है इसीलिए लोग घरों में तोते को ज्यादा पालते हैं .