पाकिस्तानी के इस युवक ने एक महिला के साथ किया ये खौफनाक कांड, कहा इतने वर्ष तक …

इस वारदात में लिप्त छह लोगों को अरैस्ट कर लिया गया था, लेकिन पाकिस्तानी नागरिक पिरान डिट्टा खान बचकर ब्रिटेन से भाग निकला था।

 

बुधवार को पिरान (71) को इस्लामाबाद की न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि पाक व ब्रिटेन के अधिकारियों के योगदान से यह गिरफ्तारी हुई। यह मुद्दा ब्रिटिश ट्रेवल एजेंसी में लूट से जुड़ा था। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचीं शेरोन की सशस्त्र रैकेट के सदस्यों ने गोली मारकर मर्डर कर दी थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रैकेट का मुखिया पिरान किसी तरह ब्रिटेन से भाग निकला था। ब्रिटिश पुलिस ने उस पर 20 हजार पौंड (करीब 18 लाख रुपये) का इनाम रखा था

एक महिला पुलिस ऑफिसर की मर्डर कर भागे पाकिस्तानी नागरिक को ब्रिटेन में करीब 15 वर्ष बाद अरैस्ट कर लिया गया है। ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर शेरोन बेशेनिवस्की (38) की 2005 में ब्रैडफोर्ड शहर में तब गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी, जब वह लूट की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची थीं।