योगी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, जानकर खुशी से झूम उठें लोग

यूपी की योगी सरकार ने कावंड यात्रा निकालने वाले शिवभक्तों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। इस साल सावन से पहले योगी सरकार प्रयागराज से लेकर वाराणसी तर कांवड़ पथ बनाने की मंजूरी दी है।

 

बताया जा रहा है इसकी पूरी योजना बनाकर चालू वित्तीय वर्ष में ही मंजूर करायी जाएगी। जिससे अगले सावन के महीने में शिव भक्त इस मार्ग से आवागमन कर सके।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के स्टेट हाईवे व जिन सड़कों पर बड़े कॉमर्शियल वाहनों का आवागमन ज्यादा रहता है, उन पर कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स लेने की कार्ययोजना शीघ्र बनायी जाए।

इसे जल्दी से जल्दी अमल में भी लाया जाए। डिप्टी सीएम ने माइक्रोसर्फेसिंग तकनीक के जरिए ग्रामीण सड़कें बनाने पर जोर दिया और कहा कि इससे लागत कम होगी, काम तेजी से होगा और पानी से भी सड़क जल्दी खराब नहीं होगी।