इन खिलाडियों पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- इस तरह का चयन होगा तो…

जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसके दो मुकाबले समाप्त हो चुके हैं।

 

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज से पहले टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई थी।

जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की T20 और वनडे टीम की घोषणा हुई थी तो टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी नाराज हुए थे। उन्होंने चयनकर्ताओं को फटकार लगाई। विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक भी लगाया था।

इसके बाद यह मांग उठी थी कि संजू सैमसन को भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए और उनको चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के विरुद्ध मौका दिया। ऐसा लग रहा था कि रिषभ पंत के खराब प्रदर्शन के कारण संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। हालांकि संजू सैमसन को बिना प्लेइंग इलेवन में शामिल किए ही टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया।