बर्फीली हवा के कारण मौसम विभाग ने दी जानकारी बताया हो जाइये सावधान, दिसंबर महीने से फरवरी महीने तक…

पूरे देश में ठंड ने दस्तक दे दी है, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का दौर जारी है, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने शुक्रवार तक इसके 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है तो वहीं लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

तो वहीं मंगलवार को देश के मैदानी भागों में सबसे ठंडा स्थान रहा राजस्थान का चुरू रहा है।मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अब ठंड का प्रकोप बढ़ेगा और देश के कई स्थानों पर कोहरा छा सकता है लेकिन इस बार देश में ठंड ज्यादा नहीं पड़ेगी, विभाग ने कहा है कि आमतौर पर दिसंबर महीने से फरवरी महीने तक पड़ने वाली सर्दी में इस साल कमी देखी जाएगी।

इन तीन महीनों में भी तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना बनी हुई है, जिस वजह से देश में इस बार सर्दी का मौसम सामान्य से गर्म रहने के आसार हैं लेकिन हां इन तीन महीनों में लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।गौरतलब है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली तक पहुंच रही बर्फीली हवा के कारण मंगलवार को भी ठंड और ठिठुरन का दौर जारी रहा। हालांकि दिनभर धूप भी खिली रही, लेकिन ठंड कम नहीं हुई। मंगलवार को पारे में अचानक 2.8 डिग्री की गिरावट होने के साथ ही वह 10.2 डिग्री तक पहुंच गया। नवंबर महीने में न्यूनतम पारे की स्थिरता 15 से 17 डिग्री के बीच बनी हुई थी, फिलहाल आने वाले दिनों में अब पारे में गिरावट जारी ही रहेगी।