वोल्वो आयशर बहुत जल्द मार्किट में लॉन्च करेगा हल्के इलैक्ट्रिक ट्रक

वर्तमान समय में सम्पूर्ण ऑटोमोबाइल फ्यूल की तुलना में इलैक्ट्रिकसिटी की ओर जा रहा है। ऑटोमोबाइल का एक बडा हिस्सा है, ट्रक्स जिनको इलैक्ट्रिक बेस बनाना उतना आसान नहीं है। ऐसे में ट्रक बनाने वाली कंपनियों के सामने ये बडी समस्या है कि वो कैसे स्वयं को परिवर्तन के इस दौर में बनाये रखे। इसी बात को समझते हुऐ वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) हल्के इलेक्ट्रिक ट्रकों पर काम कर रही है। वीईसीवी के सीईओ विनोद अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि आयशर मोटर और वोल्वो के बीच एक संयुक्त उद्यम, जरूरत पड़ने पर अपने साथी वोल्वो की विद्युत विशेषज्ञता की मदद ले सकती है।

वीईसीवी के सीईओ विनोद अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि जब भी हमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तकनीक की जरूरत होगी तो हमें वोल्वो से मदद मिल जायेगी। हम अपने दम पर अपने इलेक्ट्रिक रेंज के लिए प्रौद्योगिकी विकास कर रहे हैं। लेकिन अभी के लिए, निवेश बहुत ज्यादा नहीं है।

आपको बता दें, कंपनी ने बीएस IV इन्वेंट्री को नियंत्रित करने के लिए 3 से 2 की शिफ्ट में कटौती की है और अगस्त में 6-7 नो प्रोडक्शन डे भी घोषित किये थे और ऐसी ही कुछ स्तिथी सितम्बर में रही थी।