इस देश में लगे भूकंप के जोरदार झटके, जान बचाकर भागे लोग

इससे पहले भी चिली में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 0409 बजे भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गयी।

 

भूकंप का केंद्र 27.8748 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 71.5106 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर 11.67 किलोमीटर की गइराई में था। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 0513 बजे आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गयी। चिली में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण केंद्र ने आज यह जानकारी दी। भूकंप चिली के वल्लेनार शहर से उत्तर-पश्चिम में 107 किलोमीटर दूर आया।