अमेरिका ने पहली बार 150 भारतीय को भेजा यहाँ, कहा अपने…

अमेरिका (America) ने वीजा नियमों में उल्लंघन करने वालों तथा गैरकानूनी ढंग से अमेरिका में प्रवेश करने वालों को हिंदुस्तान वापस भेज दिया है

बुधवार प्रातः काल 6 बजे दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर करीब 150 भारतीय पहुंचे इन लोगों ने अमेरिका में गैरकानूनी ढंग प्रवेश किया था

विशेष विमान लेकर आया दिल्ली एयरपोर्ट
ऑफिसर ने बताया कि इन लोगों को लेकर एक विशेष विमान दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल संख्या तीन (T3 Terminal) पर प्रातः काल 6 बजे पहुंचा यह विमान बांग्लादेश होते हुए हिंदुस्तान आया है उन्होंने बताया कि ये लोग प्रातः काल 11 बजे के बाद एक-एक करके हवाई अड्डे से बाहर आएंगे

अधिकारी ने बताया वापस भेजने का कारण
ऑफिसर ने बताया कि इन हिंदुस्तानियों ने या तो वीजा नियमों का उल्लंघन किया था या फिर उन्होंने गैरकानूनी ढंग से अमेरिका में प्रवेश किया था इससे पहले मेक्सिको आव्रजन प्रशासन ने 18 अक्टूबर को एक महिला समेत 300 से ज्यादा हिंदुस्तानियों को वापस भेजा था, क्योंकि ये लोग गैरकानूनी ढंग से मैक्सिकों में घुसे थे  अमेरिका जाने की ताक में थे