ईरान की धमकी से अमेरिका ने किया ऐसा, एक साथ 52 लड़ाकू विमानों को…

ईरानी बाहूबली सुलेमानी के मारे जाने के बाद अब मध्य-पूर्व में तनाव गहराता जा रहा है। ईरान की तरफ से अमेरिका को दी गई सीधी चेतावनी के बाद अब दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात नजर आने लगे हैं।

 

यही वजह है कि अमेरिकी सुरक्षाबल अलर्ट मोड़ में आ गए हैं, क्योंकि ईरान कभी भी अमेरिका पर किसी भी रूप में धावा बोल सकता है। चूंकि ईरान ने साफ कर दिया है कि ईरानी बाहूबली सुलेमानी का बलिदान बेकार नहीं जाएगा और अमेरिका को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

भड़के ईरान की धमकी के बाद अमेरिका अलर्ट है और इस बीच मंगलवार को अमेरिकी एयर फोर्स ने एक ही साथ 52 सशस्त्र लाइटनिंग-सेकंड लांंच कर युद्ध की तैयारियों की झलक दिखा दी है। ये सभी प्लेन एक ही इशारे पर एक साथ उड़ान भर सकते हैं और दुश्मन पर हमला कर सकते हैं।

अमेरिका के इन विमानों ने उटाह में हिल वायुसेना बेस से उड़ान भरी। इन विमानों के नाम F-35A है। बता दें कि इन विमानों की कीमत 52 बिलियन डॉलर बताई जा रही है। बता दें कि, ईरान के साथ युद्ध की आशंका के मद्देनजर एक्टिव ड्यूटी 388 वें और रिजर्व 419 वें फाइटर विंग्स ने युद्धाभ्यास किया और ताकत का प्रदर्शन किया।