अमेरिका ने चीन को दिया ये मुंहतोड़ जवाब , कहा बेवहज कर रहा…

अमेरिका में विदेश मामलों की हाउस कमिटी के चेयरमैन ईलियट एंगल (Eliot Engel) ने कहा कि वह भारत चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की आक्रामकता से चिंतित हैं.

 

उन्होंने कहा कि सभी देशों को एक से नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हम ऐसी दुनिया में न रहें जहां सिर्फ ताकत से फैसले किए जाते हैं. मैं चीन से अपील करता हूं कि नियमों का पालन करें भारत के साथ सीमा के सवाल सुलझाने के लिए कूटनीति मौजूदा तरीकों का इस्तेमाल करें.

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा था कि हमने भारत चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका सीमा विवाद में मध्यस्थता करने के लिए तैयार, इच्छुक सक्षम है.

एक तरफ चीन एलएसी पर लगातार दवाब बढ़ा रहा है तो वहीं भारत भी अपनी ओर से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तैयारी में है. चीन की चालबाजी को देखते हुए अमेरिका ने भी उसे आक्रामक रुख छोड़ने की सलाह दे दी है.

अमेरिका ने निशाना साधते हुए कहा कि चीन सीमा पर बेवहज तनाव पैदा कर रहा है. उसे अपने आक्रामक रुख को छोड़ कूटनीति से इस विवाद का हल निकालना चाहिए. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ भी इससे पहले चीन को सलाह दे चुके हैं.